उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, बॉर्डर किया सील - coronavirus covid-19

उत्तर प्रदेश के चंदौली-वाराणसी बॉर्डर स्थित सुजाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमित केस पाए जाने के बाद चंदौली जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. बॉर्डर इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

chandauli news
सीमा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 1, 2020, 10:39 AM IST

चंदौली: जिले से सटे वाराणसी बार्डर स्थित सुजाबाद में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद बॉर्डर इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. साथ ही प्रभावित इलाकों से सटे सभी मार्गों पर भी बैरीकेटिंग की जा रही है. आज डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र का जायजा लिया.

डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमंत कुटियाल ने क्षेत्र का दौरा कर लॉकडाउन की तैयारियों का जायजा लिया और पुलिस प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए. जिला प्रशासन के आदेश के बाद इंटर डिस्ट्रिक्ट और इंटर स्टेट बार्डर को पूरी तरह सील कर दिया है. बार्डर पर पुलिस के साथ अब मजिस्ट्रेट्स की भी तैनाती की गई है.

सुजाबाद से सटे बॉर्डर किए सील

वहीं, वाराणसी और बिहार से सटे बार्डर इलाकों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. इसके अलावा चंदौली के पड़ाव भुपौली मार्ग को सील किया जा गया है. साथ ही एहतियात के तौर पर सुजाबाद से सटे आधा दर्जन इलाके के लोगों की सैंपलिंग भी कराई जा रही है. हालांकि, चंदौली में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details