उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीनदयाल नगर पालिका बोर्ड की बैठक, दुकानदारों की लीज बढ़ाने के लिये शासन को भेजा पत्र - चंदौली खबर

चंदौली में नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक में सभासदों ने लीज बढ़ाये जाने के बाबत शासन को पत्र भेजे जाने के लिए प्रस्ताव पास किया. वहीं इस मीटिंग में स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि की मौजूदगी पर भी सभासदों ने विरोध जताया.

नगरपालिका बोर्ड
नगर पालिका बोर्ड

By

Published : Dec 27, 2019, 9:29 AM IST

चंदौलीः जनपद में दीनदयाल नगर स्थित दक्षिणी पटरी पर दुकानदारों को पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्माण हटाने के लिए नोटिस भेजे जाने के बाद पालिका बोर्ड दुकानदारों के समर्थन में उतर आया है. गुरुवार को नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक में सभासदों ने लीज बढ़ाये जाने के बाबत शासन को पत्र भेजे जाने के लिए प्रस्ताव पास किया. इस दौरान मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह बोर्ड की बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचीं, जो चर्चा का विषय बना रहा.

नगर पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न.

नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी के बीच बहुत पहले ही लीज समाप्त हो गई थी. नगर पालिका को इस बात की जानकारी जमीन पर हुए निर्माण को खाली कराने के लिए दुकानदारों को नोटिस भेजने पर हुई. दुकानदारों की दुकानें बचाने के लिए चेयरमैन संतोष खरवार की ओर से पालिका बोर्ड की विशेष बैठक बुलाई गई थी. उन्होंने कहा इससे दुकानों के टूटने से कई लोगों का व्यापार उजड़ जाएगा. इसका असर पालिका को होने वाली आय पर भी पड़ेगा. इसके विकल्प पर चर्चा करते हुए शासन ने यहां अन्य जनप्रतिनिधियों की मदद से ओवरब्रिज बनवाने पर भी विचार किया.

पढे़- CAA के विरोध को लेकर पुलिस ने किया रूट मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

इस दौरान केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रतिनिधि की मौजूदगी पर भी सभासदों ने विरोध जताया. नायाब अहमद ने सदन में सवाल उठाते हुए कहा की सदन की नियामवली के अनुसार पदेन सदस्य के प्रतिनिधि के तौर पर बैठक में किसी को भी शामिल होने का अधिकार नहीं है. सभासदों ने पालिका के अधिकारियों से मांग की कि बोर्ड की बैठक में यदि सदस्य के प्रतिनिधि की उपस्थिति का कोई नियम है तो उन्हें इसे दिखाया जाना चाहिए. वर्ना इन्हें बैठक में शामिल न होने दिया जाए.

मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह नगर पालिका बोर्ड की पदेन सदस्य हैं, लेकिन वह नगर पालिका बोर्ड की विशेष बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचीं, जिसकी सदस्यों के बीच काफी चर्चा रही. विधायक साधना सिंह का व्यापारियों को नोटिस मिलने के बाद मौके पर एक्सईएन को धमकी देते का वीडियो वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details