उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: कभी भी छोड़ा जा सकता है कर्मनाशा नदी में बांध का पानी, अलर्ट जारी - बांध से कर्मनाशा नदी में पानी छोड़ा

यूपी के चन्दौली में लगातार बारिश के चलते जिले के सभी बांध और जलाशय लबालब भर गए हैं. सिंचाई विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि किसी भी समय बांध का पानी कर्मनाशा नदी में छोड़ा जा सकता है.

बांधों के बढ़ते जलस्तर पर अलर्ट जारी.

By

Published : Sep 29, 2019, 9:29 AM IST

चंदौली: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद के सभी बांध और जलाशय पानी से लबालब भर गये हैं. इसके चलते लतीफशाह बियर ओवरफ्लो कर रहा है तो वहीं चन्द्र प्रभा बांध और मुसाखांड बांध का पानी भी खतरे के निशान के नजदीक पहुंच गया है. इस स्थिति को देखते हुए सिंचाई विभाग ने किसी भी समय बांध का पानी कर्मनाशा नदी में पानी छोड़े जाने का अलर्ट जारी किया है. जारी किये गये अलर्ट में तटवर्ती इलाके के ग्रामीणों को सावधान रहने को कहा गया है. इसके साथ ही मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है. हालांकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर पहले से ही सभी बांध और बियर के समीप पुलिस और होमगार्ड के साथ गोताखोरों की ड्यूटी लगा दी है. ताकि समय रहते किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके.

बांधों के बढ़ते जलस्तर पर अलर्ट जारी.

बांधों के बढ़ते जलस्तर पर अलर्ट जारी

  • भारी बारिश के कारण चकिया के लतीफशाह बियर, चंद्रप्रभा और मुसाखाड़ बांधों का जलस्तर बढ़ा,
  • मुसाखाड़ बांध का जलस्तर पहुंचा खतरे के निशान के नजदीक, सिंचाई विभाग ने पत्र जारी कर किया अलर्ट.
  • मूसाखांड़ बांध में 357 फीट तक पानी रोका जा सकता है शनिवार की शाम 6 बजे तक 355.20 फीट बांध का जलस्तर पहुंचा.
  • 357 फीट जलस्तर पहुंचते ही किसी भी समय बांध से कर्मनाशा नदी में पानी छोड़ा जा सकता है. जिससे कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा है.
  • पुलिस ने एहतियात के तौर पर सभी बियर और बांध के समीप जाने से सैलानियों को रोक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details