चंदौली: चकरघट्टा थाने से शुक्रवार की सुबह लूट के फरार आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बबुरी और चकरघट्टा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा-उतरौत रोड पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने टीम पर फायर झोंक दिया. गोली बबुरी पुलिस के गाड़ी में जा लगी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई. जहां अभियुक्त संदीप का प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. गोली अभियुक्त के दोनों पैर को छेदते हुए निकल गई.
पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया अभियुक्त
दरअसल, शुक्रवार की चकरघट्टा थाना क्षेत्र में बीते दिनों डिलीवरी बॉय के साथ हुई लूट का आरोपित संदीप कुमार उर्फ रवि शुक्रवार की भोर में थाने से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी. अभियुक्त अपराध संख्या 28/21 धारा 394 और 412 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया था.
लूट के इरादे से डिलीवरी बॉय को मारी थी गोली
बता दें की मुठभेड़ में घायल संदीप अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज निवासी डिलीवरी बॉय को लूट के इरादे से गोली मार दी थी. इसके अलावा उसके सहयोगी को भी निशाना साधकर फायर कर दिया था. लेकिन वह बाल बाल बच गया. जिसके बाद गुरुवार की रात संदीप व उसके एक अन्य साथी को चक पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई थी. लेकिन शुक्रवार की अलसुबह पुलिस को चकमा देकर संदीप फरार हो गया था.