उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - अपर पुलिस अधीक्षक

चंदौली के चकरघट्टा पुलिस के हत्थे चढ़ा लूट का आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था. वहीं पुलिस ने फरार आरोपित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ लूट का आरोपी
पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ लूट का आरोपी

By

Published : Jul 9, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:50 AM IST

चंदौली: चकरघट्टा थाने से शुक्रवार की सुबह लूट के फरार आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. बबुरी और चकरघट्टा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बबुरी थाना क्षेत्र के लेवा-उतरौत रोड पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने टीम पर फायर झोंक दिया. गोली बबुरी पुलिस के गाड़ी में जा लगी. वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई. पुलिस अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आई. जहां अभियुक्त संदीप का प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. गोली अभियुक्त के दोनों पैर को छेदते हुए निकल गई.

पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया अभियुक्त
दरअसल, शुक्रवार की चकरघट्टा थाना क्षेत्र में बीते दिनों डिलीवरी बॉय के साथ हुई लूट का आरोपित संदीप कुमार उर्फ रवि शुक्रवार की भोर में थाने से फरार हो गया. जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही थी. उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही थी. अभियुक्त अपराध संख्या 28/21 धारा 394 और 412 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया था.

लूट के इरादे से डिलीवरी बॉय को मारी थी गोली
बता दें की मुठभेड़ में घायल संदीप अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर सोनभद्र के राबर्ट्सगंज निवासी डिलीवरी बॉय को लूट के इरादे से गोली मार दी थी. इसके अलावा उसके सहयोगी को भी निशाना साधकर फायर कर दिया था. लेकिन वह बाल बाल बच गया. जिसके बाद गुरुवार की रात संदीप व उसके एक अन्य साथी को चक पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई थी. लेकिन शुक्रवार की अलसुबह पुलिस को चकमा देकर संदीप फरार हो गया था.

फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी पुलिस
इस बाबत एसपी चन्दौली ने बताया कि बबुरी पुलिस रूटीन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान संदिग्ध बाइक सवार युवक दिखे. जिसे रुकने का इशारा करने पर भागने लगा. पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. वहीं जवाबी कार्रवाई में गोली एक बदमाश के पैर में लग गई. जबकि दूसरा युवक अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. इसकी तलाश के पुलिस काम्बिंग कर रही थी.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में गरीबों की बस्ती को किया आग के हवाले, दबंगों ने की मारपीट, चार गिरफ्तार

दरअसल, पूरा मामला चकरघट्टा थाने का है. जहां पिछले दिनों डिलीवरी बॉय के साथ हुई लूट का आरोपित संदीप कुमार उर्फ रवि शुक्रवार की सुबह थाने से फरार हो गया. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई. उसे दोबारा पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. लेकिन अबतक गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी है. बता दें कि अभियुक्त अपराध संख्या 28/21 धारा 394 और 412 आईपीसी के तहत घटना में शामिल दो आरोपी संदीप और सोनू को गिरफ्तार किया था. जबकि तीसरा आरोपी लक्ष्मी फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों में से एक अभियुक्त संदीप सुबह फरार हो गया. सोनभद्र जिले के निवासी डिलीवरी बॉय को लूट के दौरान गोली भी मारी गई थी. जबकि बदमाशों ने खलासी को भी लक्ष्य कर फायर किया था. पुलिस ने घटना में शामिल अभियुक्तों के पास से तमंचा, कारतूस के साथ 33 हजार की नगदी भी बरामद की थी.

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details