चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जिले में लगातार बढ़ रहा है. बीती रात आई रिपोर्ट में 8 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. हालांकि, राहत भरी खबर भी सामने आई है. जिले के भोगवारे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती 11 मरीज समेत कुल 13 लोग स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.
जिले में कोरोना के कुल 175 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के बढ़ रहे मामलेदरअसल, अनलॉक के दौरान प्रवासी मजदूरों का जिले में पलायन तेजी से हुआ. इस दौरान वह कोरोना संक्रमण को भी अपने साथ ले आए, लेकिन शुरुआती लक्षण न होने के चलते प्रवासी मजदूर अब खुद के साथ ही परिवार को संक्रमित कर रहे हैं. नतीजतन जिले में आए दिन कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. इस प्रकार जनपद में कोविड-19 के कुल 175 केस हो गए. जिनमें एक्टिव केस की संख्या 84 है और 88 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
एक दिन में 8 कोरोना पॉजिटिवजिले में शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले के नियामताबाद ब्लॉक से 7 और सकलडीहा ब्लॉक से 1 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 2 व्यक्तियों का इलाज पहले से ही बीएचयू में चल रहा है. जिनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 4 महिला तथा 1 लड़का और 3 पुरूष हैं, जिसमें एक व्यक्ति दमदम, कोलकाता से आया हुआ है. अन्य सभी जनपद में ही किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आने के दौरान संक्रमित पाए गए हैं.जिला प्रशासन ने सभी संक्रमित मरीजों के गांव को हॉटस्पॉट घोषित कर बैरिकेट कर रहा है. साथ ही पूरे गांव को सैनेटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. वहीं जिले के कुल 13 कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. जिसमें से 1 पं. दीन दयाल उपाध्याय मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी व 1 ईएसआईसी हॉस्पिटल वाराणसी तथा 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोगवारा से डिस्चार्ज किए गए हैं.