उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: जिले में फूटा कोरोना बम, मिले 61 नए मरीज - चंदौली में कोरोना

यूपी के चंदौली जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले में 61 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Aug 22, 2020, 3:33 AM IST

चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. जिले में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. बीते 24 घंटे में जिले में कोरोना के 61 नए मामले सामने आए हैं. शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में जिले के दीनदयाल नगर में ही 25 नए मामले मिले है. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,500 के पार चला गया है.

शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें 1 लड़की, 20 महिलाएं और 3 बच्चे समेत 37 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1 कानपुर और 1 सऊदी अरब से वापस आया था.

शुक्रवार को आई कोरोना रिपोर्ट में सीएमओ कार्यालय स्टाफ के 1 कर्मचारी सहित स्वास्थ्य विभाग की 1 एएनएम, डी.पी.आर.ओ. कार्यालय का एक कर्मचारी, रेलवे विभाग के 4 कर्मचारी, 1 संग्रह अमीन, 1 अध्यापक, 1 मेडिकल स्टॉफ, 1 कोयला व्यापारी, 1 सिविल इंजीनियर, 8 किसान, 1 गेट मैन, 7 गृहणी, 6 लेबर, 1 माइक्रो फाइंनेंस मैनेजर, 1 प्राइवेट बिजनेसमैन, 1 प्राइवेट जाॅबधारक, 2 दुकानदार, कचहरी का 1 स्टाम्प विक्रेता और 9 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में चहनिया के 3, चकिया के ग्रामीण क्षेत्र के 10 और नगरीय क्षेत्र के 2, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 9 और नगरीय क्षेत्र के 2, धानापुर के 3, नौगढ़ के 1, नियामताबाद के 4, दीनदयाल नगर के 25, सकलडीहा के 1, शहाबगंज का एक व्यक्ति शामिल है, जबकि 1 व्यक्ति वाराणसी जनपद से संबंधित है. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

जिले में शुक्रवार को कोविड-19 के एल-1 अटैच्ड फैसिलिटी सेंटर से 8 व्यक्ति डिस्चार्ज किए गए हैं. इस प्रकार कोविड के कुल 1,538 केस हो गए हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 296 है. वहीं 202 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की अवधि को पूर्ण कर लिया है. अब तक कोरोना से कुल 13 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details