चंदौली:जिले में कोरोना का कहर दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को 61 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,365 हो गया है. इसमें अकेले दीनदयाल नगर में ही 13 मरीज मिले हैं.
रविवार को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक 2 बच्चे, 16 महिला और 43 पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से 1 आन्ध्र प्रदेश, 3 भिवण्डी हरियाणा, 1 गुरुग्राम, 2 राजकोट, 1 हैदराबाद, 2 इराक, 1 मध्य प्रदेश, 1 पुणे, 1 सूरत और 1 वड़ोदरा से आया है. जबकि अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.
कोरोना संक्रमितों में 4 रेलवे विभाग में काम करते हैं. इसके अलावा 1 पुलिसकर्मी, 3 मेडिकल स्टोर संचालक, 1 जनरल स्टोर संचालक, 1 ऑटोमोबाइल एजेन्सी कर्मी, 1 सीआरपीएफ जवान, 1 इलेक्ट्रीशियन, 2 किसान, 1 हलवाई, 4 गृहणी और 4 छात्र शामिल हैं. इसके अलावा डोसा और घड़ी की दुकान पर भी एक-एक कोरोना संक्रमित मिला है.
वहीं बरहनी ब्लॉक के 7, चहनिया ब्लॉक के 3, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र से 2 व नगरीय क्षेत्र से 2, चन्दौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से 1 व ग्रामीण से 12, धानापुर के 2, नौगढ़ के 2, नियामताबाद के 11, दीनदयाल नगर के 13 और शहाबगंज के 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रही है. इनमें से 2 व्यक्ति जनपद मिर्जापुर व 2 वाराणसी से सम्बन्धित हैं. वहीं एल-1 से 19 व्यक्ति डिस्चार्ज भी किए गए हैं.
जनपद में कोविड के कुल 1,365 केस हैं. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 267 है. अब तक 966 व्यक्ति डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं 120 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की अवधि को पूर्ण कर लिया है. अब तक कुल 12 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है.
ये भी पढ़ें:चंदौली में दो कार अनियंत्रित होकर पलटीं, एक की मौत, 5 घायल