उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: 50 लाख की शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार - smugglers arrested with liquor of 50 lakhs

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने पांच शराब तस्करों के पास से अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है, जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख बताई जा रही है.

ETV BHARAT
50 लाख की शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jan 28, 2020, 2:27 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली पुलिस और वाराणसी क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ है, जिसकी कीमत तकरीबन 50 लाख बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि शराब को बिहार भेजने के लिए चंदौली के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया फेस वन में एक गोदाम में छिपाकर रखा गया था. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.

जानकारी देते डिप्टी एसपी कुंवर प्रभात सिंह.

वाराणसी क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि चंदौली के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक गोदाम में अवैध शराब का जखीरा छिपाकर रखा गया है. शराब तस्कर इसे बिहार भेजने की तैयारी में है. सूचना के बाद वाराणसी मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने संपर्क किया और दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई कर छापेमारी कर शराब बरामद किया.

पुलिस की माने तो बिहार में शराबबंदी होने की वजह से हरियाणा से बिना रैपर लगी हुई शराब लाकर गोदाम में रखा गया था. इन बोतलों पर नकली रैपर लगाकर बिहार भेजा जाना था. पुलिस ने शराब की तकरीबन 66680 बोतलें बरामद की है.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: सूचना विभाग ने लगाई गंगा यात्रा की प्रदर्शनी

पुलिस ने 5 आरोपियों आनंद बोस, अजय मौर्य, शिवाजी मौर्य, शैलेश श्रीवास्तव, तुलसी विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है, जबकि इसका मास्टरमाइंड फरार है. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि और कितने लोग शामिल है.
- कुंवर प्रभात सिंह, डिप्टी एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details