उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में मिले 33 नए कोविड संक्रमित, संख्या बढ़कर 630 हुई

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में गुरुवार को 33 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 630 हो गई है.

chandauli news
चन्दौली में मिले 33 और नए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Jul 24, 2020, 11:15 AM IST

चंदौली: कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शासन-प्रशासन के तमाम प्रयास भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. जिले में गुरुवार को फिर से 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार चला गया है, जबकि एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है.

गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट से 33 लोगों में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है, जिनमें पांच महिला और 28 पुरुष शामिल हैं. इनमें से 6 लोग गैर राज्यों से अपने घर आये हैं. संक्रमितों में एक स्वास्थ्य कर्मी, तीन पुलिस कर्मी, पांच रेलवे कर्मी, दो बैंक कर्मी और एक जनपद न्यायालय का कर्मी शामिल है.

इन क्षेत्रों में बढ़ा संक्रमण का खतरा
चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र से चार, नगरीय, शहाबगंज, चकिया ब्लाक से क्षेत्र से एक-एक, ग्रामीण से क्षेत्र से 3, चन्दौली ब्लाक से चार, ग्रामीण से क्षेत्र से 3, नौगढ़ के 5, दीनदयाल नगर के 6 सहित सकलडीहा से 5 संक्रमित सामने आए हैं. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावा शुक्रवार को 96 संक्रमितों को इलाज के बाद ठीक होने पर अलग-अगल कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया.

फिलहाल चन्दौली में कोविड-19 के कुल 630 केस सामने आए हैं, जिनमें एक्टिव केस की संख्या 246 है, जबकि 378 व्यक्ति अभी तक डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं अब तक 6 लोग संक्रमण के शिकार होकर दम तोड़ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details