चन्दौली: बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात व अन्य प्रदेशों से 6 श्रमिक ट्रेनें करीब 3,000 यात्रियों को लेकर डीडीयू जंक्शन पहुंची. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद जिला प्रशासन ने खाने के पैकेट उपलब्ध कराए.
चन्दौली: 6 स्पेशल ट्रेनों के जरिए डीडीयू जंक्शन पर पहुंचे 3,000 मजदूर
बुधवार को चन्दौली के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर करीब 3,000 मजदूरों को लेकर 6 स्पेशल श्रमिक ट्रेनें पहुंची. जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को उनके मूल जनपद के लिए रवाना कर दिया.
6 ट्रेनों से आए मजदूर
देश के कोने कोने से स्पेशल ट्रेनों के जरिए लगातार श्रमिकों का पलायन जारी है. वहीं बुधवार को देर शाम दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें कुल 3,000 मजदूरों को लेकर पहुंची. वहीं लगभग 40 ट्रेनें डीडीयू स्टेशन से अन्य राज्यों व जनपदों के लिए गुजरीं.
घर के लिए किया गया रवाना
स्टेशन पर तैनात आरपीएफ, जीआरपी व मेडिकल की टीम ने सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की. सभी मजदूरों को यूपी रोड ट्रांसपोर्ट की बस के जरिए वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र समेत पूर्वांचल के करीब 20 जिलों के लिए रवाना किया गया. सभी प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरंटाइन रहने की हिदायत भी दी गई.