उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: दुकान से नोटों की माला लेकर फरार हुई महिलाएं, सीसीटीवी में कैद करतूत - women stolen garland notes from shop

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिलाओं का संगठित तौर से चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां इमरान नाम के शख्स की दुकान से महिलाओं ने एक लाख चालीस हजार रुपये मूल्य की नोटों की मालाएं चोरी कर ली. पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग में माहिलाएं कैद हो गई हैं.

ETV Bharat
महिलाओं ने चोरी की नोटों की माला.

By

Published : Dec 30, 2019, 5:48 PM IST

मुरादाबाद: बिलारी थाना क्षेत्र में महिलाओं द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है. दरअसल एक दुकान में खरीदारी करने गयी महिलाओं ने दुकान में रखी नोटों की मालाएं चुरा ली और अपने साथी युवक संग फरार हो गईं.

महिलाओं ने चोरी की नोटों की माला.

महिलाओं ने की लाखों की चोरी

  • बिलारी मोहल्ले में इमरान की दुकान है, जिसमें नोटों की मालाएं बेची जाती हैं.
  • इमरान की दुकान में कुछ ग्राहकों के साथ तीन महिलाएं पहुंचीं और खरीदारी करने लगीं.
  • महिलाओं ने चालाकी से कुछ सामान जमीन पर गिरा दिया इमरान सामान उठाने लगा.
  • महिलाओं ने नोटों की माहिलाएं चोरी कर लीं और अपनी शॉल में छुपा कर फरार हो गईं.
  • इमरान ने पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग लेकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.
  • तस्वीरों में शॉल ओढ़े तीन महिलाएं नजर आ रही हैं जो अपने साथ खड़े युवक के बैग में सामान रखती हैं.
  • महिलाओं ने एक लाख चालीस हजार रुपये मूल्य की मालाएं चोरी की हैं.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: खराब सड़कों से नाराज ग्रामीणों ने श्मशान घाट जा रही 'अर्थी' को नीचे उतारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details