मुरादाबाद:रेड जोन में शामिल जनपदों में बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से शुरू किया गया है. कोविड-19 के चलते मुरादाबाद जनपद में भी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जांचने का कार्य बंद कर दिया गया था. जनपद के आठ कॉलेजों को केंद्र बनाकर मूल्यांकन शुरू किया गया है. मूल्यांकन केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइजर और हैंड वॉश की व्यवस्था की गई है.
लॉकडाउन 4.0 : मुरादाबाद में UP बोर्ड परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन शुरू - up board exam evaluation
यूपी के मुरादाबाद जिले में यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है. इसके लिए जिले में आठ मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं.
जनपद में बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षा विभाग ने आठ मूल्यांकन केंद्र बनाए थे, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच मूल्यांकन कार्य रोक दिया गया था. जनपद के दो केंद्र हॉटस्पॉट क्षेत्रों में होने के चलते अब इन केंद्रों को सिविल लाइन क्षेत्र स्थित कॉलेजों में शुरू कराया गया है. लॉकडाउन पार्ट-4 में बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य मंगलवार से शुरू किया गया है.
डीआईओएस प्रदीप कुमार के मुताबिक मूल्यांकन कार्य हर सुबह 10 बजे से लेकर शाम 06 बजे तक जारी रहेगा. मूल्यांकन कार्य में लगे ज्यादातर शिक्षकों को केंद्र तक पहुंचने के लिए पास जारी किए जा रहे हैं. मूल्यांकन केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं और दवाइयों का भी इंतजाम किया गया है.