मुरादाबाद: कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. शनिवार देर शाम मुरादाबाद स्थित पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में पुलिस अधिकारियों और प्रशिक्षु कैडेट ने सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पुलिस अकादमी में ट्रेनी डिप्टी एसपी और अन्य कैडेट इस मौके पर भावुक नजर आए.. श्रद्धांजलि सभा के बाद अकादमी के निदेशक राजीव कृष्ण ने सभी कैडेट को सम्बोधित कर पुलिस ड्यूटी में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने और प्रशिक्षण से खुद को तैयार रखने की सलाह दी.
प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े गुरुकुल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में शनिवार कानपुर में शहीद हुए पुलिस कर्मियों के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी गई. देर शाम अकादमी स्थित शहीद स्मारक के पास शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि के साथ शहीदों को याद किया गया. अकादमी में वर्तमान में प्रशिक्षण ले रहे डिप्टी एसपी, एपीओ और अन्य प्रशिक्षुओं के साथ अकादमी के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे. कानपुर में हुई घटना से दुखी पुलिस अधिकारियों ने इसे ह्रदय विदारक करार दिया. साथ ही शहीद पुलिस कर्मियों के प्रति अपनी संवेदना जताई. अकादमी के निदेशक राजीव कृष्ण ने इस दौरान प्रशिक्षु पुलिस कर्मियों को सम्बोधित कर उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही प्रशिक्षण से खुद को बेहतर बनाने की सलाह दी.