मुरादाबाद:जिले मेंकोरोना संक्रमित मरीज की दो दिन पहले मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के परिजनों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पहुंची थी, जिस पर क्षेत्र के लोग भड़क गए और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें स्वास्थ्य विभाग के लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव करने वाले एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.
13 अप्रैल को 53 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट आई थी, जिसमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से थाना नागफनी के सरताज की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी इसी दिन आई थी और 13 अप्रैल को ही मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कोरोना संक्रमित घोषित कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम लगातार इस क्षेत्र में 13 अप्रैल से लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम पहुंच रही थी. एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी थी. उसके परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आये थे, जिसमें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की गाड़ी टूट गयी है.
राम सिंह, स्वास्थ्य कर्मी