उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव, वाहनों में तोड़-फोड़ - कोरोना वायरस की अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव की घटना सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुंची थी, जिस पर लोगों ने पथराव कर दिया.

पुलिस टीम पर पथराव
पुलिस टीम पर पथराव

By

Published : Apr 15, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:19 PM IST

मुरादाबाद:जिले मेंकोरोना संक्रमित मरीज की दो दिन पहले मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक के परिजनों के स्वास्थ्य परिक्षण के लिए पहुंची थी, जिस पर क्षेत्र के लोग भड़क गए और स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें स्वास्थ्य विभाग के लोग और पुलिसकर्मी घायल हो गए. पथराव करने वाले एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद है.

13 अप्रैल को 53 लोगों की कोरोना की रिपोर्ट आई थी, जिसमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इनमें से थाना नागफनी के सरताज की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट भी इसी दिन आई थी और 13 अप्रैल को ही मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने पूरे क्षेत्र को कोरोना संक्रमित घोषित कर दिया था. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम लगातार इस क्षेत्र में 13 अप्रैल से लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीम पहुंच रही थी.
मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर पथरा

एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी थी. उसके परिवार के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आये थे, जिसमें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम की गाड़ी टूट गयी है.
राम सिंह, स्वास्थ्य कर्मी

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details