मुरादाबादः जिले में जिम के पास एक दुकान पर ज्यादा दाम में अंडे बेचने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. मामला कटघर थाना क्षेत्र के देवापुर गांव का है. दोनों के बीच हो रहे पथराव में एक मेडिकल स्टोर समेत दो दुकानें और एक स्कूटी टूट गई. जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी और सीओ कटघर भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस के आते ही उपद्रवी फरार हो गए. इस मारपीट में कुछ लोग घायल हुए हैं, हालांकि पुलिस को कोई घायल नहीं मिला, न ही किसी की गिरफ्तारी हुई.
अंडे को लेकर चले डंडे और पत्थर
शुक्रवार की देर रात कटघर थाना क्षेत्र के ग्राम देवापुर गांव में एक जिम है. जिसके पास में एक युवक ओमकार अंडे का ठेला लगाता है. शुक्रवार की देर रात कुछ युवक जिम से बाहर आए और अंडे खरीदने लगे. अंडा ज्यादा दाम में बेचने को लेकर युवकों की दुकानदार ओमकार से बहस होने लगी. विवाद बढ़ने पर युवकों ने अपने साथियों को बुला लिया तो अंडे वाले ने भी अपने समर्थकों को बुला लिया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने के साथ ही पथराव शुरू हो गया. सड़क से लेकर छतों से ग्रामीणों ने एक-दूसरे को निशान बनाते हुए पत्थर बरसाए. पथराव की चपेट में आने से कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. पथराव की सूचना पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुच गए. पुलिस की आने की सूचना पर सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने गई पुलिस पर हमला, 4 गिरफ्तार