मुरादाबादःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में सत्ता हासिल करने के लिए निकली कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा (Congress Pratigya Yatra) मंगलवार देर रात जिले में पहुंची. प्रतिज्ञा यात्रा के साथ आए कांग्रेस के राष्ट्री प्रवक्ता राशिद अल्वी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस राजीव गांधी के समय से महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के पक्ष में रही है. लेकिन जब-जब बिल संसद में आया तो भाजपा ने इसका विरोध किया था. अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यह बिल जरूर पास करवाएंगे.
एक सवाल के जबाब में राशिद अल्वी ने कहा कि लोकतंत्र में एमपी या एमएलए नहीं होते हैं. आपको याद होगा कि किसी समय भाजपा के पास भी केवल दो एमपी हुआ करते थे. एमपी-एमएलए का फैसला जनता करती है और जनता इसका फैसला कर चुकी है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा अपनी नई पार्टी बनाने के एलान पर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के साथ समझौता करेंगे. जबकि राहुल गांधी ने साफ साफ कहा है कि जो कांग्रेस में रहकर बीजेपी से नहीं लड़ सकता है वह कांग्रेस से बाहर जा सकता है.
राशिद अल्वी ने कहा कि यूपी के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी किसी भी राजनीतिक पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी. पार्टी अकेले ही अपने दम पर ही विधानसभा चुनाव को लड़ेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालात बहुत बदल चुके हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं ने बहुत कम समय में बहुत काम किया है. अब नतीजा उत्तर प्रदेश की जनता के हाथ में है. हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी से है और हम भारतीय जनता पार्टी को जवाब देंगे.