मुरादाबाद: जिला कारागार से आठ सप्ताह के अंतरिम जमानत पर कुल 207 विचाराधीन बंदियों को छोड़ा गया था. इनमें 64 संभल, 17 अमरोहा और 126 मुरादाबाद जिले के कैदी शामिल थे. बिजनौर, मणिपुर और झारखंड के रहने वाले तीन बंदियों को क्वारंटाइन के लिए शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है.
तीनों कैदी क्वारंटाइन के लिए बनाए गए शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिये गये हैं. तीनों कैदियों को 14 अप्रैल तक के लिए क्वारंटाइन शेल्टर होम में रखा गया है. तीनो कैदी लॉकडाउन खुलने का इंतज़ार कर घर वापस जाने की आस लगाए हुए हैं.
मुरादाबाद मंडल के बिजनौर जिले के धामपुर के रहने वाले सूरज ने बताया कि दो महीने की पैरोल पर जेल से छोड़ा गया है, लेकिन घर नहीं भेज कर उन्हें शेल्टर होम में रख दिया गया है. घरवालो को भी नहीं पता कि उनको जेल से छोड़ा गया है.
झारखंड के रहने वाले राहुल कुमार सिंह का कहना कि वह अपने घर वापस जा रहा था. उस समय उसने शराब पी रखी थी और पुलिस ने पकड़कर जेल में डाल दिया. घरवालों से बात हुई है. उन्होंने कहा कि ठीक है 14 अप्रैल के बाद घर वापस आ जाना. अगर घर नहीं जा सका तो बिजनौर में भाई रहता है, उसके पास चला जाऊंगा.
सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी गौरब भटनागर कनिष्ठ ने बताया कि एसएस चिल्ड्रेन अकेडमी में डियूटी लगी हुई है. तीन कैदी जेल से पैरोल पर छूटे थे. तीनों यहीं रह रहे हैं. तीनो स्वस्थ हैं.