मुरादाबादःजिला पुलिस में तैनात एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दारोगा एक गहरे नाले में फंसी गाय को बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हैं. गाय को नाले में फंसा देख दारोगा वर्दी पहने ही नाले में कूद पड़े. इसके बाद उन्होंने जेसीबी मंगाई और और अपने साथियों के साथ मिलकर गाय को नाले से बाहर निकाला. वीडियो में जेसीबी और रस्सी के सहारे दारोगा और उनके साथी पुलिसकर्मी गाय बाहर निकालने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस दौरान क्षेत्र में बकरीद की नमाज पढ़कर लौट रहे नमाजी भी गाय को निकालने में मदद करते दिख रहे हैं. अब पूरे क्षेत्र दारोगा के इस कार्य की तारीफ की जा रही है.
दरअसल, गुरुवार को बकरीद के मौके पर रामपुर दोराहा चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए गश्त कर रहे थे. गश्त करते हुए वह गोट गांव पहुंचे, तभी किसी ने उन्हें सूचना दी कि एक गाय नाले में गिरकर गई है. दारोगा ओम शुक्ला मौके पर पहुंचे. गाय की हालत देखकर वह तुरंत वर्दी पहने ही नाले में उतर गए. दारोगा को नाले में फंसी गाय को बाहर निकालने में जुटा देख स्थानीय लोग भी पहुंच गए. वहीं, नमाज पढ़कर आ रहे लोग भी मदद के लिए आगे आ गए.