उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जनपद के मरीजों को मिली बड़ी सौगात, जिला अस्पताल में फ्री डायलिसिस शुरू - डायलिसिस

मुरादाबाद में शुक्रवार को डायलिसिस यूनिट की शुरुआत की गई. इस यूनिट के शुभारंभ का लंबे अर्से से इंतजार किया जा रहा था. वाराणसी के हेरिटेज अस्पताल के सहयोग से जिला अस्पताल परिसर में यूनिट का निर्माण किया गया है.

मुरादाबाद जिला अस्पताल में फ्री डायलिसिस शुरु

By

Published : Mar 29, 2019, 5:21 PM IST

मुरादाबाद:जिला अस्पताल में शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ हो गया. आचार संहिता लागू होने के चलते उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. इस यूनिट के खुलने से जनपद के उन सैकड़ों मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी जो डायलिसिस के लिए निजी अस्पतालों और बड़े शहरों का रुख करते थे. निजी व सार्वजनिक साझेदारी के तहत शुरू हुई इस यूनिट के संचालन की जिम्मेदारी वाराणसी स्थित हेरिटेज अस्पताल को दी गई है.


जिला अस्पताल में शुरू हुई इस डायलिसिस यूनिट में मरीजों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. यूनिट में हर सप्ताह साठ मरीज डायलिसिस की सुविधा ले पाएंगे. चार महीने पहले डायलिसिस यूनिट के लिए अस्पताल परिसर में जगह उपलब्ध कराई गई थी. मशीनों के पहुंचने में देरी के चलते इसकी शुरुआत में इतनी देरी हुईहै.

मुरादाबाद जिला अस्पताल में फ्री डायलिसिस शुरु


यूनिट में शुरुआती चरण में तीन शिफ्ट में डायलिसिस किया जाएगा. प्रत्येक शिफ्ट में दस मरीज भर्ती किए जाएंगे. एक सप्ताह में मरीजों के दो ग्रुप रहेंगे, जिसमें कुल साठ मरीजों का इलाज किया जाएगा.


इस यूनिट के शुरू होने के बाद जनपद के उन गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ता था. नि:शुल्क इलाज से मरीजों को बड़ी आर्थिक राहत भी मिलेगी. यहां डायलिसिस कराने पहुंचे मरीजों के मुताबिक हर महीने इलाज में उनके हजारों रुपये खर्च होते थे. इसके लिए उन्हें कर्ज भी लेना पड़ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details