काशीपुर/मुरादाबाद:यूपीकेमुरादाबाद मंडल के डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि खनन माफिया जफर पर गैंगस्टर लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि जफर यूपी बॉर्डर से होता हुआ उत्तराखंड में घुस गया. जब पुलिस को सूचना मिली तो हमारी टीम ने उसका पीछा किया. हमें जो जानकारी मिली उसके अनुसार जफर ने यहां एक घर में शरण ली. जब पुलिस टीम पहुंची तो टीम को जबरदस्ती बंधक बनाया गया.
जानकारी देते मुरादाबाद के DIG शलभ माथुर. यूपी के पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर पीटा: डीआईजी शलभ माथुर ने कहा कि पुलिस टीम को बंधक बनाकर उन्हें पहले बुरी तरह पीटा गया. जब पुलिसकर्मियों ने भागने का प्रयास किया तो उन पर फायरिंग की गई. मुरादाबाद के पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हुए हैं. खनन माफिया जफर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उन्होंने बताया कि ठाकुद्वारा से सूचना मिली थी कि जफर यहां छिपा है. इसी क्रम में यूपी पुलिस ने दबिश दी थी.
यूपी एसओजी का इंस्पेक्टर और सिपाही लापता: 13 सितंबर को एसडीएम पर हुए हमले का आरोपी जफर था. डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि उनके दो पुलिसकर्मी अभी भी लापता हैं. उनके तीन हथियार भी गायब हैं. शलभ माथुर ने बताया कि यूपी के पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हैं. दो पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. दो पुलिसकर्मी लापता हैं. उन्होंने बताया कि एसओजी के एक इंस्पेक्टर और सिपाही लापता हैं.
ये भी पढ़ें:कुंडा गोलीकांड: बिना बताए रेड डालने आई थी यूपी पुलिस, बहुत शातिर है खनन माफिया जफर, लोगों ने लगाया जाम
मुरादाबाद एसडीएम पर हमला कर चुका है खनन माफिया जफर: यूपी के मुरादाबाद में SDM पर खनन माफिया ने हमला किया था. हमला करने वाले उस मामले में जफर नाम का खनन माफिया बदमाश आरोपी है. जफर पर 50 हजार का इनाम घोषित है. जफर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम उसका पीछा करते हुए उत्तराखंड के काशीपुर पहुंची थी. यूपी पुलिस का आरोप है कि ब्लॉक प्रमुख ने सब पुलिस वालों को बंधक बना लिया और मारपीट की. जब पुलिसवालों ने भागने का प्रयास किया तो उन पर फायरिंग की गई.
ये भी पढ़ें:काशीपुर: यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत
क्या था पूरा मामला:यूपीपुलिस डिलारी के कांकरखेड़ा निवासी खनन माफिया जफर की तलाश में जुटी थी. जफर पर मुरादाबाद पुलिस ने पचास हजार का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जफर ऊधमसिंह नगर के कुंडा थानाक्षेत्र में फार्म हाउस में छिपा हुआ है. यहां पुलिस आधी अधूरी तैयारी के साथ पहुंच गई. थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार सिंह और उनके हमराह मौजूद थे. पुलिस और एसओजी टीम ने आरोपी को पकड़ा तो वहां लोगों की भीड़ जुट गई. यहां जमकर बवाल हुआ. एक दौरान गोलीबारी भी हुई. गोली लगने से भाजपा के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत भुल्लर की मौत हो गई. मुरादाबाद के पांच पुलिस कर्मी घायल हो गए. घायलों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.