मुरादाबाद: लॉकडाउन के चलते जहां लोगों के आगे रोजी रोटी के समस्या बन रही है. वहीं कुछ लोग गरीब लोगों की मदद करने के लिए आगे भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने 10 साल की गुलसफा के संघर्ष की कहानी प्रकाशित की थी.
10 साल की गुलसफा साइकिल से रोज गलियों में जाकर मास्क बेचकर घर का खर्च चला रही है. गुलसफा के पिता टेलरिंग का काम किया करते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से सारा काम धंधा बंद हो गया, जिसकी वजह से परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया.
खबर प्रकाशित होने के बाद मुरादाबाद से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने खबर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इस बच्ची के परिवार की मदद की बात कही थी.
इस बच्ची के परिवार की आगे आकर मदद की. इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने मित्र और कांग्रेस कार्यकर्ता के जरिये गुलसफा के घर 15 दिन का राशन और कुछ नकद सहायता भेजी. मदद मिलने के बाद बच्ची के पिता ने इमरान प्रतापगढ़ी का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इमरान गरीबों के लिए काम कर रहे हैं. वह बहुत सराहनीय कार्य है.