उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पांच घंटे तक नहीं मिला इलाज, जिंदगी और मौत से जूझता रहा कर्मचारी - hospital

मुरादाबाद जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पांच घंटे तक इलाज नहीं मिला. इससे गुस्साए कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी. सीएमएस ज्योत्सना पंत के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी वापस काम पर लौटे.

पांच घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा कर्मचारी

By

Published : Apr 30, 2019, 10:17 AM IST

मुरादाबाद: रविवार को जिला अस्पताल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने कीटनाशक पदार्थ खा लिया था. इसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन कर्मचारी को पांच घंटे तक इजाल न मिलने से अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए. सीएमएस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद सभी कर्मचारी काम पर वापस लौटे आए हैं.

पांच घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा कर्मचारी

क्या है पूरा मामला

  • जिला अस्पताल में तैनात वार्ड ब्वॉय मोनी ने कल शाम पांच बजे जहरीला पदार्थ खा लिया था.
  • जानकारी मिलने पर आनन-फानन में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया.
  • वार्ड में शिफ्ट करने के बाद इमरजेंसी कॉल पर संविदा पर तैनात डॉ वीके खरे को बुलाया गया.
  • लेकिन डॉ वीके खरे पांच घंटे बाद देर से जिला अस्पताल पहुंचे.
  • इससे गुस्साएं कर्मचारियों ने डॉ. खरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप बडोला ने बताया कि डॉ वीके खरे के समय से न पहुंचने से गुस्साएं कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी. सीएमएस ज्योत्सना पंत के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी वापस काम पर लौटे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details