मुरादाबाद: जिले में शुक्रवार शाम को आई रिपोर्ट में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें एक सब्जी विक्रेता और एक डेयरी संचालक शामिल है. सब्जी और दूध विक्रेता के संक्रमित मिलने पर शहर के लोग दहशत में हैं.
मुरादाबाद में सब्जी विक्रेता और डेयरी संचालक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
यूपी के मुरादाबाद में सब्जी विक्रेता और दूध बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिले में शुक्रवार को आई रिपोर्ट में कुल चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मुरादाबाद में बढ़ रहे कोरोना के मरीज
शनिवार को जब सुबह मंडी खुली तो स्वास्थ विभाग की टीम मंडी पहुंची. इस दौरान मंडी में आने वाले व्यापारियों का सैंपल लिया गया. व्यापारियों ने भी अपनी सुरक्षा को देखते हुए कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए.
स्वास्थ विभाग की तरफ से कोरोना जांच सैंपल लेने आये कुलवंत सिंह ने बताया कि मंडी समिति में व्यपारियों के सैंपल लेने आए हैं. सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 30 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जब तक मंडी का कार्य चलता रहेगा तब तक हम लोगों के सैंपल लेते रहेंगे.