उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस और STF ने चेकिंग के दौरान 5 संदिग्धों को ट्रेन से हिरासत में लिया - suspected people detained in moradabad

मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक, रामपुर पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान में ट्रेन से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

एसएसपी अमित पाठक

By

Published : Oct 19, 2019, 2:28 PM IST

मुरादाबाद: एसएसपी अमित पाठक, रामपुर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा और एसटीएफ की संयुक्त टीम जांच कर रही थी. इस दौरान उन्होंने एक एजेंसी से मिले अलर्ट के बाद गोरखपुर से देहरादून जा रही ट्रेन को कटघर आउटर पर रोका. इस दौरान उन्होंने पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

जानकारी देते एसएसपी अमित पाठक.

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि एक एजेंसी से हमको कुछ फोटो और अलर्ट मिला था. इसके बाद गोरखपुर से देहरादून जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर उसकी तलाशी ली गई. वहीं गिरफ्तारी की बात पर उन्होंने कहा कि किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि आईडी चेक करके पूछताछ की जा रही है. उनसे पूछताछ जरूरी समझी गई, इसलिए पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-बसपा के बाहुबली सांसद ने बीजेपी सरकार पर लगाया आरोप, कहा- देश की धरोहर को बेच रही

वहीं किसी हत्यारोपी की गिरफ्तारी से भी एसएसपी ने इनकार किया है. उनके मुताबिक इन्फॉर्मेशन पर पांच लोगों से पूछताछ लगभग समाप्त हो गई है. उन्होंने कहा कि जो लोग सही होंगे उनको छोड़ दिया जाएगा और बाकी लोगों से पूछताछ की जाएगी. एजेंसी ने हमें जो फोटो भेजी थी, उन फोटो से इन लोगों का मिलान किया जा रहा है. कुछ लोगों की फोटो लगभग मिल रही है. बाकी उनकी आईडी चेक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details