मुरादाबाद: जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. तेज बारिश के चलते कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदत से राहत और बचाव का काम शुरू किया.
जानें पूरी घटना
- सड़क हादसे का शिकार हुआ परिवार रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहा था.
- तेज बारिश के कारण कार चालक लकड़ी से भरे टैक्टर-ट्रॉली को देख नहीं पाया और तेज रफ्तार कार ट्रॉली से टकरा गई.
- हादसे का शिकार हुआ परिवार मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित महमूदपुर गांव का रहने वाला था.
- हादसे में दो महिलाओं, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है.