मुरादाबादः थाना सिविल लाइन पुलिस ने विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष सतीश ढल सहित 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान के भड़काऊ भाषण के खिलाफ इन लोगों ने 25 फरवरी को कलेक्ट्रेट पर पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद इन लोगों ने भी भड़काऊ भाषण दिया, इसलिए इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
हिन्दू महासंघ ने किया था वारिस पठान का पुतला दहन. सतीश ढल के खिलाफ FIR दर्ज
विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष सतीश ढल ने 25 फरवरी को अपने साथियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर ओवैसी के प्रवक्ता वारिस पठान के दिए बयान के विरोध में पुतला फूंका था. सतीश ढल ने ओवैसी की पार्टी के प्रवक्ता वारिश पठान का नाम लेते हुए ललकारा और विवादित बयान दिया. पुतला दहन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया.
अजीज कुरैशी ने भी दिया था भड़काऊ भाषण
विवादित बयान को पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष सहित 21 अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि विवादित बयान देने के मामले में पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर भी कल मुकदमा दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ेंःमुरादाबाद: सालों बाद लोकोपुल पर रखे गए गार्डर, जल्द पुल बनने की उम्मीद
विश्व हिन्दू महासंघ के जिला अध्यक्ष सहित 21 अज्ञात लोगों पर विवादित बयान देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है. बयान की जांच की जा रही है जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी की जाएगी. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. इन लोगों ने वारिस पठान के पुतला दहन के बाद भड़काऊ भाषण दिया था.
-दीपक, सीओ