मुरादाबाद: जनपद में जनवरी महीने में हुए नगर निगम उपचुनाव में धांधली और मारपीट को लेकर भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई न करने के बाद पीड़ित ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में वाद दायर किया था. इसके बाद कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए. मेयर सहित 11 नामजद और बीस अज्ञात को मामले में आरोपी बनाया गया है. जनवरी महीने में मझोला क्षेत्र में हुए उपचुनाव के दौरान भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हंगामा हुआ था.
उपचुनाव के दौरान हुआ था हंगामा
नगर निगम मुरादाबाद के लाइनपार वार्ड नम्बर-37 में पार्षद की मौत के बाद 14 जनवरी को उपचुनाव हुआ था. भाजपा ने इस चुनाव में मृतक पार्षद नन्हू सैनी के बेटे को उतारा था, जबकि उनके मुकाबले निर्दलीय प्रत्याशी सुरेंद्र पाल मैदान में थे. दोपहर के वक्त फर्जी वोटिंग की शिकायत को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी. इसके बाद भाजपा नेता मौके पर पहुंचे थे. हंगामा और मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने मझोला थाने में तहरीर दी. पुलिस ने भाजपा नेताओं के दबाव में विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया, लेकिन भाजपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. मामले में आरोपी बनाए गए अनुराग शर्मा ने पुलिस अधिकारियों से भाजपा नेताओं की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई न होती देख उन्होंने कोर्ट का रास्ता अपनाया.