मुरादाबाद:जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले हुई युवक की हत्या का शनिवार को पुलिस ने खुलासा किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक युवक के ही परिचित को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक आरोपी के घर आकर लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसके चलते लड़कियों के पिता ने युवक को सबक सिखाने की ठानी और उसे मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस को मिला अज्ञात शव
- पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले पुलिस को एक अज्ञात शव पड़ा मिला था.
- मृतक के चेहरे को बुरी तरह कुचला गया था और गर्दन पर चाकू से कई वार किए गए थे.
- पुलिस की जानकारी में मृतक की पहचान अमरोहा निवासी फरमान के रूप में हुई.
- फरमान की हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.
- कॉल रिकार्ड के आधार पर पाकबड़ा के रहने वाले शाहिद को गिरफ्तार किया गया.