उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फर्नीचर के पैसे मांगने पर दबंग SDM ने व्यापारी के घर पर चलवाया बुलडोजर - दीवार को बुलडोजर से तोड़ दिया

मुरादाबाद जिले में एक फर्नीचर व्यापारी के घर की दीवार को बुलडोजर से तोड़ दिया गया. आरोप है कि एसडीएम ने अपनी दबंगई के चलते यह कार्रवाई करवाई है.

फर्नीचर के पैसे मांगने पर दबंग SDM ने व्यापारी के घर पर चलवाया बुलडोजर
फर्नीचर के पैसे मांगने पर दबंग SDM ने व्यापारी के घर पर चलवाया बुलडोजर

By

Published : Jul 16, 2022, 3:12 PM IST

मुरादाबाद :जिले में एसडीएम घनश्याम वर्मा की दबंगई देखने को मिली है. आरोप है कि एसडीएम घनश्याम वर्मा ने दबंगई के चलते बुलडोजर से एक फर्नीचर व्यापारी के घर की दीवार तुड़वा दी. आरोप है कि एसडीएम घनश्याम वर्मा ने व्यापारी से कुछ सामान खरीदा था. जब फर्नीचर व्यापारी ने एसडीएम से सामान के पैसे मांगे, तो उन्होंने भुगतान करने के बजाए व्यापारी के घर की दीवार पर बुलडोजर चलवा दिया.

SDM ने व्यापारी के घर पर चलवाया बुलडोजर

मामला सुर्खियों में आने के बाद मुरादाबाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले पर सफाई दी है. जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फर्नीचर व्यापारी ने गांव के तालाब पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर एसडीएम घनश्याम वर्मा द्वारा व्यापारी को भुगतान न करने की बात सामने आई है. मामले की जांच की जा रही है.

इसे पढ़ें- काशी में मोक्ष की राह में अतिक्रमण, मणिकर्णिका घाट की गलियों में रखी लकड़ियों से बड़ा खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details