मुरादाबाद : जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में एक भिखारी के घर के बाहर एक साल का मासूम बच्चा मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. लावारिस हालत में मिले बच्चे को चाइल्ड लाइन ने खराब हालत देखकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत में अब सुधार है. बच्चे को जल्द ही शिशु गृह रामपुर भेजने की तैयारी की जा रही है. वहीं पुलिस मासूम बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है.
आंखें भिगो देंगी मासूम की मासूमियत मुरादाबाद के जिला अस्पताल स्थित बच्चा वार्ड के ड्यूटी रूम में हर आने-जाने वाले को देखकर मासूम की निगाहों में चमक आ जाती है, लेकिन कुछ देर बाद ही ये आंखें फिर अपने आप में उदास हो जाती हैं. गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाली एक गरीब महिला के घर के बाहर चार दिन पहले लावारिस हालत में यह बच्चा मिला था.
महिला ने दो दिन तक बच्चे के परिजनों का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया तो उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चाइल्ड लाइन को फोन करके मौके पर बुलाया और बच्चे की तबियत खराब होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे को डायरिया की शिकायत थी, जिसके बाद उसका उपचार शुरू किया गया. इलाज के बाद अब बच्चा स्वस्थ है.
अपनों का इंतजार करता मासूम. जिला अस्पताल ने बच्चे के स्वस्थ होने की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी है, जिसके बाद बच्चे को बाल कल्याण समिति के सामने पेश कर शेल्टर होम में भेजने की तैयारी की गई है. बाल कल्याण समिति दो दिन बाद बच्चे को रामपुर जनपद स्थित शिशु गृह भेजेगी, जहां बच्चे को रखा जाएगा. बच्चे के परिजनों की जानकारी न होने पर कुछ साल बाद बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
लावारिस हालत में मिले इस मासूम के परिजनों को तलाश करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक बच्चे के परिजनों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. नवजात बच्चे को छोड़ने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन एक साल के बच्चे को अपने से दूर करने का यह मामला पुलिस के लिए भी हैरान कर देने वाला है.