मुरादाबाद में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, एक मरीज की मौत
यूपी के जनपद मुरादाबाद में शनिवार को 66 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी है. जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1228 हो गई है.
मुरादाबाद : जनपद मुरादाबाद में शनिवार को 66 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. साथ ही एक मरीज की कोविड-19 अस्पताल में इलाज के दौरान मौत भी हुई है. जनपद में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1228 हो गई है. जबकि कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 49 है. डीएम द्वारा स्वास्थ्य विभाग को रोजाना 5 हजार आशंकित मरीजों के एंटीजन टेस्ट कराने का लक्ष्य दिया गया है.
मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. डीएम के निर्देश पर शनिवार को शहर के पुराने हॉटस्पॉट क्षेत्रों नागफनी, मुगलपुरा, कुंदरकी, कटघर, मझोला में 4 हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए. जिसमें 59 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जबकि 200 से अधिक मरीजों की जांच रिपोर्ट नोएडा स्थित लैब से आनी बाकी है. प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में एंटीजन टेस्ट कराए जाने के साथ ही मरीजों की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. साथ ही उनके नजदीकी सम्पर्कों की जांच की जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद मुरादाबाद में अब तक कुल 28692 मरीजों की जांच की गई है. जिसमें 25014 मरीज निगेटिव पाए गए हैं. जनपद में 60 वर्ष से अधिक के 92 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए भेजे गए 2299 सैम्पल की रिपोर्ट अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. कोरोना संक्रमित 819 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. जबकि 320 सक्रिय मरीजों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. जनपद में लक्षण युक्त 46 मरीज हैं, जो टीएमयू अस्पताल में भर्ती है.
जिला प्रशासन द्वारा एंटीजन टेस्ट के जरिए बिना लक्षणों वाले मरीजों की तलाश की जा रही है, जिनसे बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण फैल रहा है. पिछले तीन दिन में 90 से ज्यादा मरीज एंटीजन टेस्ट के जरिए संक्रमित पाए जा चुके हैं.