मुरादाबादः जिले के तीन थानों का वांछित इनामी बदमाश और पुलिस के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के ऊपर अलग-अलग थानों में लूट और डकैती के 12 से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं.
चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश
- देर शाम कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी.
- चेकिंंग के दौरान एक गाड़ी मूंढापांडे थाना की तरफ से आ रही थी.
- वाहन चेकिंग देखकर चालक ने गाड़ी को यूटर्न लेकर भागने का प्रयास किया.
- जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस को पीछे आते देख फायर कर दिया.
- बचाव में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया.
- घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसका नाम उस्मान है और वह अमरोहा का रहने वाला है.
- उस्मान ने पाकबड़ा, मझोला व कटघर में बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.