उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबादः 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल - इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

यूपी के मुरादाबाद में 25 हजार का इनामी बदमाश बुधवार की रात पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

अंकित मित्तल, एसपी सिटी.

By

Published : Sep 19, 2019, 9:58 AM IST

मुरादाबादः जिले के तीन थानों का वांछित इनामी बदमाश और पुलिस के बीच बुधवार की रात मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के ऊपर अलग-अलग थानों में लूट और डकैती के 12 से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत हैं.

जानकारी देते एसपी सिटी अंकित मित्तल.

चेकिंग के दौरान पकड़ा गया बदमाश

  • देर शाम कटघर थाना क्षेत्र के काशीपुर चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी.
  • चेकिंंग के दौरान एक गाड़ी मूंढापांडे थाना की तरफ से आ रही थी.
  • वाहन चेकिंग देखकर चालक ने गाड़ी को यूटर्न लेकर भागने का प्रयास किया.
  • जिस पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस को पीछे आते देख फायर कर दिया.
  • बचाव में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया.
  • घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसका नाम उस्मान है और वह अमरोहा का रहने वाला है.
  • उस्मान ने पाकबड़ा, मझोला व कटघर में बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात डकैत बबुली कोल और उसका साथी लवलेश ढेर, 5 लाख का था इनाम

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख बदमाश भागने लगा और पुलिस को पीछे आते देख फायरिंग कर दी. बचाव में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी था साथ ही मेरठ पुलिस को भी इसकी तलाश थी.
-अंकित मित्तल, एसपी सिटी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details