उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर, दो की मौत, 14 घायल - moradabad road accident

मुरादाबाद जिले के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में प्राइवेट बस और ट्रॉली में भिड़ंत में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां आठ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है.

प्राइवेट बस और टैक्टर ट्राली में हुई टक्कर
प्राइवेट बस और टैक्टर ट्राली में हुई टक्कर

By

Published : Sep 8, 2020, 2:55 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बिहार से मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गयी. नेशनल हाईवे 24 पर बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई. हादसे में बस चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 14 से अधिक यात्री घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां आठ यात्रियों की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया गया.

मुख्य बातें

  • बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस मुरादाबाद में हादसे का शिकार.
  • दो की मौत हो गई, 14 गंभीर रूप से घायल हो गए
  • मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी, एसपी सिटी

मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस तेज रफ्तार में होने के चलते हादसे का शिकार हो गयी. मनकरा मोड़ के पास बस आगे निकलने की कोशिश में ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई. तेज रफ्तार होने के चलते बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मूंढापांडे स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. हादसे में बस चालक और एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि प्राथमिक उपचार के बाद 14 यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. कुछ यात्रियों को मामूली चोट के चलते इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. जिला अस्पताल में भर्ती घायलों में 8 की हालत गम्भीर बनी हुई है.

थाना प्रभारी मूंढापांडे के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही हाईवे से दुर्घटनाग्रस्त बस को हटा कर यातायात सुचारू किया. जिला अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे एसपी सिटी अमित आनन्द ने घायलों को हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया है. हादसे में घायल मजदूर रोजगार के लिए बिहार से दिल्ली जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details