उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के 13 नए मामलों की पुष्टि, कुल संख्या हुई 146

यूपी के मुरादाबाद में गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं जिले में अब तक कुल 146 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

मुरादाबाद में कोरोना के 13  नए मामलों की पुष्टि.
मुरादाबाद में कोरोना के 13 नए मामलों की पुष्टि.

By

Published : May 14, 2020, 5:59 PM IST

मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ला रहा है. लखनऊ से गुरुवार को प्राप्त रिपोर्ट में कुल चौदह पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसमें 13 नए और एक पहले से पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट है. स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में चार दिन पहले टीएमयू अस्पताल में मृत एक युवक को भी कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.

जनपद में अब तक कुल 146 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें आठ लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लोगों को मदद कर रहे शहर अमन कमेटी के तीन सदस्यों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के लाख दावों के बाद भी जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज गुरुवार को लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट में सुबह दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद दोपहर बाद बारह और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. दोपहर बाद आई रिपोर्ट में एक कोरोना का पहले से पॉजिटिव मरीज शामिल है. जबकि 10 मामले पहले से घोषित हॉटस्पॉट क्षेत्र के हैं.

रिपोर्ट में 10 अप्रैल को टीएमयू अस्पताल में मृत बिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. कोरोना संदिग्ध मानकर युवक का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा पहले ही कर दिया गया था. रिपोर्ट में शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में लोगों की मदद कर रहे शहर अमन कमेटी के तीन सदस्य भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: लॉकडाउन से प्रवासी मजदूर परेशान, घर के लिए पैदल निकले

कोरोना के लगातार सामने आते मामलों के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प कि स्थिति है. वहीं स्थानीय लोग भी दहशत में नजर आ रहे हैं. जनपद में अब तक कुल 146 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. इलाज के दौरान आठ मरीजों की मौत हुई है जबकि 90 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किये गए हैं. जनपद में कोरोना संक्रमण के 49 सक्रिय मामले हैं. जिनको तीन अस्पतालों में इलाज दिया जा रहा है. सीएमओ मुरादाबाद ने आज लखनऊ से 14 मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details