उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पृथ्वी दिवस पर ग्रीन गुरुजी का संदेश, पर्यावरण को रखें हरा-भरा - 1760 दिनों से प्रतिदिन लगा रहे पौधे

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में ग्रीन गुरु जी के नाम से पहचान रखने वाले अध्यापक अनिल सिंह ने पर्यावरण को हरा-भरा रखने के लिए कड़ा संघर्ष किया. वे 1760 दिन से लगातार प्रतिदिन पौधरोपण कर रहे हैं.

etv bharat
ग्रीन गुरुजी जी 1760 दिनों से प्रतिदिन लगा रहे पौधे.

By

Published : Apr 22, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: पूरी दुनिया के लिए पर्यावरण जहां चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं पृथ्वी दिवस पर जिले के रहने वाले अध्यापक अनिल सिंह उर्फ ग्रीन गुरुजी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि 1760 दिन से वह प्रतिदिन पौधा लगा रहे हैं. लॉकडाउन के चलते इस समय अपने घर में ही गमले में या खाली स्थान में पौधे लगाते हैं. यही नहीं ग्रीन गुरुजी आज तक कई प्रदेशों में जाकर पौधरोपण का काम कर चुके हैं. इतना ही नहीं वे जहां भी जाते हैं, अपने साथ एक खुरपी और पौधा लिए रहते हैं.

ग्रीन गुरुजी जी 1760 दिनों से प्रतिदिन लगा रहे पौधे.

ग्रीन गुरु जी का पौधों से है गहरा नाता
जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र स्थिति शांति निकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा के अध्यापक अनिल सिंह का पौधों से गहरा नाता है. वह इस समय लॉकडाउन के चलते शहर के जेपी पुरम कॉलोनी में अपने आवास पर रह रहे हैं. मगर प्रतिदिन पौधा लगाने यहां भी नहीं भूलते वैसे तो पिछले 35 साल से इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं, लेकिन एक जुलाई 2015 से प्रतिदिन पौधा लगाना नहीं भूलते. आज पृथ्वी दिवस पर उन्हें पौधा लगाते-लगाते 1760वां दिन हो गया है. शहर से लेकर गांव तक के लोगों के साथ पौधा लगाना और लगवाना इनकी दिनचर्या में शामिल है.

सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हरीतिमा अभियान के तहत गंगा सेवा सम्मान से इनको सम्मानित भी कर चुके हैं. ग्रीन गुरु जी पूर्व राज्यपाल राम नाईक और बाबा रामदेव के साथ भी पौधारोपण कर चुके हैं. जिले के आलाधिकारियों के साथ भी यह कई प्रोग्रामों में जाते हैं. ग्रीन गुरु के नाम से मशहूर इस शिक्षक की पूरी दिनचर्या में कहीं न कहीं एक पौधा जरूर लगाना शामिल है. इन्होंने अपने पूरे घर को भी हरा-भरा कर रखा है. साथ ही गांव से लेकर शहर तक हर जगह पौधरोपण करते रहते हैं.

मेरा उद्देश्य है कि हरी-भरी रहे मेरी धरा, पर्यावरण शुद्ध है प्रकृति शुद्ध रहे. क्योंकि आज पृथ्वी दिवस है पृथ्वी को बचाना है तो सबको पौधे लगाना होगा. धरती मैया पार लगाएं, सबकी नैया. पौधा लगाओ धरती बचाओ जो आज प्रकृति बिगड़ रही है और जो रोग फैल रहा है इनसे निजात पाना है तो हम पौधों को ज्यादा ज्यादा लगाएं.
अनिल सिंह उर्फ ग्रीन गुरु जी, अध्यापक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details