मिर्जापुर:विशेष सचिव गृह प्रकाश चंद श्रीवास्तव शुक्रवार देर शाम मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले विंध्याचल पहुंचकर मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह और जिले के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे. वहीं बढ़ते अपराध पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाया जाए. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
तीन मासूमों के हत्याकांड का खुलासा न होने पर जताई नाराजगी
गृह सचिव ने लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव के तीन मासूम बच्चों की हत्या की घटना की प्रगति को लेकर भी एसपी और डीएम से जानकारी ली. साथ ही अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि गैंगस्टर के अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. लंबित मामले को सही समय पर निपटाने और अपराध करने वालों के विरुद्ध गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो बार-बार मारपीट करते हैं, उनकी संपत्ति जब्त की जाए. अपराध करके संपत्ति बनाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे दूसरों के लिए वह नजीर बने सके. उनका मकान तुड़वाया जाए. गाड़ी जब्त कर ली जाए. उन्हें किसी भी दशा में छोड़ा न जाए.
मिर्जापुर पहुंचे विशेष सचिव गृह प्रकाश चंद श्रीवास्तव, की समीक्षा बैठक - मां विध्यवासिनी का दर्शन-पूजन
यूपी के मिर्जापुर में विशेष सचिव गृह प्रकाश चंद श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बढ़ते अपराध पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
कानून व्यवस्था को लेकर की समीक्षा बैठक
पुलिस लाइन में बन रहे भवन का किया निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में 700 करोड़ रुपये की लागत से 200 पुलिस कर्मियों के रहने के लिए बन रहे बैरक का निरीक्षण किया. साथ ही भवन निर्माण रोके जाने का कारण पूछा. इस पर कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता ने बताया कि बजट के अभाव में निर्माण कार्य जुलाई से रूका हुआ है. बजट मिलते ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा.उन्होंने भवन निर्माण के गुणवत्ता को भी देखा.