मिर्जापुर:जनपद केनरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के जेनरेटर बोगी से अचानक धुआं उठने लगा. धुंआ उठने की जानकारी होने पर यात्रियों में हड़कंप मच गया. जानकारी के बाद लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन रुकते ही यात्री ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म से दूर होकर खड़े होकर धुएं को देखने लगे. इस दौरान 15 मिनट तक हावड़ा रूट बाधित रहा. रेलवे कर्मचारियों द्वारा गड़बड़ी ठीक करने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.
जानकारी के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज की ओर जा रही अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन से 100 मीटर पहले रेलवे ब्रिज के पास सुबह लगभग 10 बजे ट्रेन से अचानक धुआं उठने लगा. इस दौरान ट्रेन के यात्रियों में हड़कंप मच गया. धुआं निकलते देख लोको पायलट ने ट्रेन को खड़ी कर दिया. ट्रेन खड़ी होते ही इंजन के पीछे जनरेटर बोगी के पहिए से धुआं उठता देख यात्रियों में नीचे उतरने के लिए भगदड़ मच गयी. सूचना पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए. रेलवे कर्मचारियों ने पहिए से उठ रहे धुएं को फायर बुकेट से ठंडा कर सही करने के बाद ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया. इस दौरान 15 मिनट तक दिल्ली हावड़ा रूट बाधित रहा.