उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरदार पटेल की जयंती पर अधिकारियों ने लगाई 'एकता की दौड़' - सरदार पटेल की जयंती

देश भर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर देश भर के साथ ही मिर्जापुर और कासगंज में भी 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सरदार पटेल की जयंती पर अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़

By

Published : Oct 31, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज गुरूवार को देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ रन फार यूनिटी में दौड़ लगाकर सरदार पटेल को याद किया. वहीं अपर जिला अधिकारी ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया.

सरदार पटेल की जयंती पर अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: सरदार पटेल की जयंती पर "रन फॉर यूनिटी" को सीएम योगी ने किया रवाना

ऊर्जा राज्य मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि
आज हमारे देश के प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल के पदचिह्नों पर चलकर उनका सपना पूरा किया है. जहां सात केंद्र शासित प्रदेश थे अब वहीं 9 हो गए हैं. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख आज जम्मू कश्मीर भारत के अभिन्न अंग हैं. वहां का नियम कानून वहां के विधायक, एमएलसी का कार्यकाल 6 साल का होता था जो अब भारत में एक समान हो गया है. जो नियम भारत में लागू होगा, वहीं जम्मू-कश्मीर में भी लागू होगा.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि
आज पूरे जनपद में 144वीं सरदार पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज बड़े गौरव ही की बात है कि हमारे पहले गृह मंत्री की जयंती मनाई जा रही है. जनपद में जयंती को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद है.

जिलाधिकारी यूपी सिंह ने बताया
जिला प्रशासन के साथ पुलिस विभाग भी पटेल जी की जयंती एक साथ मना रही है. इसके अलावा स्कूली बच्चों ने भी भाग लेकर रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई है. आजादी के बाद बिखरे अलग-अलग रियासतों को जोड़कर पूरे भारत को एक राष्ट्र के रूप में सुसज्जित किया. ऐसे महापुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद किया जा रहा है.


कासगंज:लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है. इस अवसर पर एसपी और एडीएम ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को एकता का संदेश देने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जिसमें स्कूली बच्चों के साथ जनपद के विभिन्न संगठनों ने भाग लिया. इस दौरान एसपी, एडीएम के अलवा एसडीएम ललित कुमार, सीओ सिटी आईपी सिंह के अलावा पुलिस प्रशासन के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.

सरदार पटेल की जयंती पर अधिकारियों ने लगाई एकता की दौड़.
पुलिस अधीक्षक ने कहा किसरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर उनके सम्मान में रन फॉर यूनिटी दौड़ आयोजित की गई. इस एकता की दौड़ में स्कूली बच्चों के अलावा पुलिस के जवान, विभिन्न समाजसेवी लोग और संगठनों ने प्रतिभाग किया. जिन लोगों ने सड़क पर इस एकता की दौड़ को देखा होगा वे सरदार पटेल को जानकर राष्ट्र की एकता को और प्रगाढ़ करने का काम करेंगे.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details