मिर्जापुर: कोरोना से जंग ने पूरी दुनिया का एक जैसा हाल कर दिया है. आम से लेकर खास सभी अपने घरों में बंद रहने को मजबूर हैं. ऐसे मुश्किल वक्त में कुछ लोग अपनों के साथ पल बिता रहे हैं, कुछ लोग जरूरतमंद असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं, लेकिन मिर्जापुर में एक कवि आम लोगों को कविता के जरिए जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
कवि शुभम श्रीवास्तव ओम अपनी कविता के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना है कि "जिंदगी लौटेगी फिर से इस सड़क पर, हम अगर कुछ दिन घरों में ही रहे तो". कोरोना के खिलाफ यह लड़ाई अभी बहुत बड़ी है और हमें इससे जीतना है. इसलिए सभी लोग घर में रहें और बेवजह बाहर न निकलें.
प्रकृति में बदलाव अच्छा संदेश-कवि
कोविड-19 संक्रमण का फैलाव कम हो इसलिए देश में लॉक डाउन-2 तीन मई तक घोषित कर दिया गया. ऐसे में घर बैठे कवि भी कोरोना वायरस से बचाव संबंधी कविता पेश कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. कवि की कल्पना है कि लॉक डाउन का जो वास्तविक पक्ष है, उससे प्रकृति में अच्छा परिवर्तन हो रहा है. कवि का कहना है कि जो लोग घर पर बैठकर तरह-तरह की समस्याओं से ग्रस्त हो रहे हैं, उनकी समस्या का समाधान मनोरंजन कर किया जा सकता है. वहीं मेरी कविता जो लोगों के मन में इस समय चल रहा है, वही बयां कर रही है.
पहली रचना में इन बातों का किया जिक्र