मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सपा, बसपा और कांग्रेस अगर अली पर विश्वास है तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है. इस पर भाजपा नेता पंकज सिंह ने कहा कि हम सभी बजरंगबली की पूजा करते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बजरंगबली के नाम से ही दिन की शुरूआत होती है.
मुख्यमंत्री योगी के समर्थन में पंकज सिंह, बोले- बजरंगबली हमारे ही तो हैं - लोकसभा चुनाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा था कि उन्हें अली पर विश्वास है. सीएम योगी ने कहा कि अगर उन्हें अली पर विश्वास है, तो हमें बजरंगबली पर विश्वास है. इस बयान पर बीजेपी नेता पंकज सिंह ने उनका समर्थन किया है.
भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह मिर्जापुर में नगर पालिका घंटाघर मैदान में भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आए थे. इस दौरान उनसे मुख्यमंत्री के बजरंगबली वाले बयान पर पूछा गया कि क्या ऐसी राजनीति करना सही है तो उन्होंने कहा कि हम सभी बजरंगबली की पूजा करते हैं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. बजरंगबली के नाम से ही दिन की शुरूआत होती है.
पंकज सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रति जो माहौल है उससे हम कह सकते हैं इस बार हम अमेठी भी जीतने वाले हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि राजनीति विकास की होनी चाहिए हमारे मुख्यमंत्री जी और प्रधानमंत्री जी ने हमेशा वही किया है. इस तरीके का बयान तो बहुजन समाज पार्टी के नेताओं की तरफ से दिया गया था, जिस पर चुनाव आयोग संज्ञान लेगा.
अमेठी में राहुल गांधी के नामांकन के बाद भाजपा नेता पंकज सिंह ने कहा भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रति जनता का जो माहौल है, उससे हम कह सकते हैं कि इस बार हम अमेठी भी जीतने वाले हैं. सपा-बसपा के गठबंधन पर बोले कि वह अपने अस्तित्व की अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में ऐतिहासिक विजय हासिल करेगी. युवा सम्मेलन में अपना दल (एस) और भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भारतीय जनता पार्टी के विधायक रत्नाकर मिश्रा, रमाशंकर सिंह पटेल और कई वरिष्ठ बीजेपी नेता मौजूद रहे.