मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले में 15 नवंबर को एक युवक द्वारा कुछ लोगों को शराब पीने से मना करने युवकों ने युवक की पिटाई कर दी थी. जिसका ट्रामा सेंटर वारणसी में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजन और स्थानीय लोगों ने शव त्रिमुहानी के पास रख कर जाम लगा दिया. इनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र भी धरने में शामिल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनकी मांगों को मानते हुए जाम खुलवा दिया और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस घटना में गिरफ्तारी की जाएगी. मामला जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के नार घाट का है.
जानिए पालिकाध्यक्ष और विधायक ने शव रखकर क्यों लगाया सड़क पर जाम - mirzapur news
मिर्जापुर जिले में बीते 15 नवंबर को शराब पीने से मना करने पर कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी थी. जिसकी ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रख जाम लगा दिया था. सूचना पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह और एएसपी सिटी संजय कुमार ने परिजनों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही.
परिजनों ने सड़क पर शव रख किया जाम
मृतक के भाई गौरव साहनी ने 15 नवम्बर को अपने भाई दिनेश के पिटाई की तहरीर थाने में दी थी. मारपीट में घायल दिनेश साहनी को उपचार के लिए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था. जहां एक महीने इलाज के बाद वह वापस घर आ गया था. बुधवार को दिनेश साहनी की इलाज के दौरान अपने घर पर ही मृत्यु हो गई. नाराज परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शव को घर के पास त्रिमुहानी सड़क पर रखकर जाम लगा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाने लगे. इस बीच घंटो सड़क पर जाम बना रहा.
नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक भी सड़क जाम में रहे शामिल
सूचना पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र मौके पर पहुंचे और धरने में शामिल हुए. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. परिजनों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष और विधायक,आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने, आर्थिक मदद देने के साथ ही, दोषी पुलिस अधिकारी को निलंबित करने की मांग पर अड़े थे. पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन माने, जिसके बाद जाम समाप्त हो पाया.
परिजनों को आरोपी देता रहा धमकी
परिजनों ने बताया कि आरोपी आए दिन मंदिर पर शराब पीते हैं. विरोध करने पर पिटाई करते हैं. परिजनों का यह भी आरोप है कि जब दिनेश ट्रामा सेंटर में भर्ती था तो विपक्षी मुकदमा वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे थे. सूचना पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट विनय सिंह और एएसपी सिटी संजय कुमार ने परिजनों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही. साथ ही दोषी दरोगा को भी सस्पेंड करने की बात कही.