उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत, कई लोग झुलसे

मिर्जापुर में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग बुरी तरह से झुलस गए. आकाशीय बिजली गिरने से दो गायों की मौत भी हो गई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 9:54 AM IST

मिर्जापुर:जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग झुलस गए. सभी का नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:मिर्जापुर में टीकाकरण पर संकट, जिले में मात्र एक हजार बची है वैक्सीन

आकाशीय बिजली की कहर

अलग-अलग स्थानों पर शुक्रवार को आकाशीय बिजली ने जमकर कहर बरसाया है. पड़री क्षेत्र के सूर्यवार गांव में खलिहान से भूसा ढो रही एक महिला और उसकी दो बेटियां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गईं. हादसे में महिला की मौत हो गई. महिला अपनी तीन बेटियों के साथ खलिहान में भूसा ढो रही थी. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी. दूसरी घटना मझवां क्षेत्र के चड़िया गांव की है. यहां पर एक महिला पेड़ के नीचे बैठी थी, इसी दौरान तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से महिला झुलस गई. परिजन उसे कछवां बाजार स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है.

ईंट-भट्टे के मजदूर भी झुलसे

तीसरी घटना जमालपुर क्षेत्र के गांव की है. भलवा स्थित एक ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे चार मजदूर आकाशीय बिजली से झुलस गए. सभी को एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया गया. चौथी घटना विध्यांचल थाना क्षेत्र के सुपंथा गांव की है. दोपहर करीब 11 बजे बिजली गिरने से चिंतामणि उपाध्याय की दो गायें मर गईं, जबकि उनकी बेटी मामूली रूप से झुलस गई. इसकी जानकारी होते ही परिजन युवती को पीएचसी विजयपुर ले गए, वहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details