मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दरअसल सांसद अनुप्रिया पटेल भी दुष्यंत से मिलीं थीं. इसलिए अनुप्रिया पटेल ने खुद को आइसोलेट कर ट्विटर पर जानकारी साझा कीं.
मिर्जापुर: सांसद अनुप्रिया पटेल ने खुद को किया क्वारंटाइन, दुष्यंत से हुई थी मुलाकात - दुष्यंत से मिलीं थीं अनुप्रिया पटेल
देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में सांसद अनुप्रिया पटेल ने खुद को आइसोलेट कर लिया है. दरअसल सांसद अनुप्रिया पटेल भी दुष्यंत से मिलीं थीं.
कोरोना का कहर देश में बढ़ता ही जा रहा है. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वाली राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह ने अब खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रख लिया है. वहीं दूसरी तरफ मिर्जापुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है.
अनुप्रिया पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'कल एक कार्यक्रम में मैं मौजूद थी. उस कार्यक्रम में सहयोगी सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे. सावधानी के तौर पर मैं सेल्फ आइसोलेसन में जा रही हूं. सरकार द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करूंगी.'