उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मिर्जापुर वेब सीरीज का सीजन-3 नहीं होने देंगे रिलीज' - रुद्र विक्रम सिंह

मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वालों पर मुकदमा दर्ज होने और सुप्रीम कोर्ट से नोटिस जारी होने के बाद अब उसके तीसरे सीजन की शूटिंग और रिलीज का विरोध शुरू हो गया है. सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने वाले अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सीरीज बनाने वालों पर दर्ज मुकदमे में गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. यही नहीं जिले और प्रदेश में शूटिंग पर रोक लगाने के साथ सीरीज के तीसरे सीजन पर रोक लगाने की कोशिश की जाएगी.

मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का विरोध.
मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का विरोध.

By

Published : Feb 6, 2021, 11:42 AM IST

मिर्जापुर : 'मिर्जापुर' वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशकों और अमेजन प्राइम की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. वेब सीरीज के माध्यम से मिर्जापुर जिले की छवि धूमिल करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए निर्माता-निर्देशकों और अमेजन प्राइम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. शुक्रवार को जिले के मिलन पैलेस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए रूद्र विक्रम सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अगली तारीख 8 मार्च तय की है. उन्होंने कहा कि अब किसा हाल में इस सीरीज का तीसरा सीजन नहीं आने देंगे. साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के स्टे अरेस्ट को भी हम सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेंगे.

मिर्जापुर वेब सीरीज के तीसरे सीजन का विरोध.

सुप्रीम कोर्ट के वकील ने की प्रेस वार्ता
'मिर्जापुर' वेब सीरीज के खिलाफ मिर्जापुर जिले के रहने वाले रुद्र विक्रम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मिर्जापुर-2 के सीक्वल के पहले ही याचिका लगाई थी. हालांकि कुछ तकनीकी समस्या के चलते सुनवाई नहीं हो पाई थी. उन्होंने कहा कि इस सीरीज में जिले की छवि धूमिल करने, महिला के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने और वेब सीरीज के माध्यम से यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि शहर के लोग व्यभिचारी और गुंडे हैं. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए एक्सेल इंटरटेनमेंट के मालिकों और अमेजन प्राइम को नोटिस जारी करते हुए अगली सुनवाई तक जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि याचिका में इस तरह के वेब सीरीज के लिए कानून बनाने की मांग भी की गई है. जो इंटरटेनमेंट के नाम पर फूहड़पन परोसा जा रहा है उस पर लगाम लगे. इसके लिए भी सर्वोच्च न्यायालय ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से जवाब मांगा है.

सीरीज से आहत होकर दाखिल की थी याचिका
मिर्जापुर वेब सीरीज-2 आने के पहले ही रुद्र विक्रम सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में 22 सितंबर 2020 याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने 21 जनवरी 2021 को सुनवाई करते हुए एक्सेल इंटरटेनमेंट, जिसके मालिक फ़रहान अख़्तर हैं और निर्माता-निर्देशकों के साथ अमेजन प्राइम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. अगली सुनवाई अब 8 मार्च को होगी, इसके पहले नोटिस का जबाब देना होगा.

स्टे अरेस्ट को सुप्रीम कोर्ट में करेंगे चैलेंज
इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को हाईकोर्ट इलाहाबाद से राहत मिल गई है. हाईकोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने एफआईआर कर्ता और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. मगर वकील रुद्र विक्रम सिंह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज करेंगे. उनका मानना है कि जिस तरह से तांडव के निर्माता-निर्देशकों में सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. उसी तरह से मिर्जापुर वेब सीरीज के निर्माता-निर्देशकों को भी राहत नहीं मिलनी चाहिए. दरअसल 17 जनवरी को मिर्जापुर कोतवाली देहात में सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गयी थी.

मिर्जापुर वेब सीरीज-3 नहीं आने दिया जाएगा
'मिर्जापुर' वेब सीरीज सीक्वल-3 की शूटिंग शुरू हो गई है. इसको लेकर रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मिर्जापुर के जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध करेंगे कि इन्हें उत्तर प्रदेश में कहीं भी शूटिंग न करने दिया जाए. साथ ही ओटीटी प्लेटफार्म पर बनने वाले इस तरह की फिल्मों पर जल्द से जल्द लगाम लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details