मिर्जापुर:जनपद में नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन का धज्जियां उड़ा रहा है. नगर पालिका के तरफ से महिलाओं की सहूलियत के लिए नारघाट अप्सरा टॉकीज के पास पिंक शौचालय बनाया गया है, लेकिन यहां ताला बंद रहता है.
मिर्जापुर: नगर पालिका उड़ा रहा है स्वच्छता मिशन की धज्जियां, पिंक टॉयलेट पर लगा रहता है ताला - मिर्जापुर सिटी समाचार
मिर्जापुर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार पानी की तरह पैसा बहा कर खुले में शौच मुक्त के लिए जोर-शोर से अभियान चला रही है. लेकिन, सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का नगरपालिका मिर्जापुर में धराशाई हो रही है.
मिर्जापुर नगर पालिका उड़ा रहा है स्वच्छता मिशन की धज्जियां
क्या है पूरा मामला-
- महिलाओं के लिए पिंक शौचालय का निर्माण 3 लाख 93 हजार लागत से बनाया गया है.
- रोजाना कई महिलाएं यहां आती हैं, लेकिन ताला लगे होने के कारण शौचालय का उपयोग नहीं कर पाती.
- महिलाओं को मजबूरन शौचालय के लिए भटकना पड़ता है.
- लोगों ने इसकी शिकायत की, लेकिन अब तक शौचालय का ताला नहीं खोला गया.
- बकायदा इसका उद्घाटन किया गया था.
पिंक शौचालय तैयार है 2 सीटर का है ,चालू हुआ था. लेकिन कुछ प्रॉब्लम आ गया, जिसकी वजह से बंद हो गया है. अब पिंक शौचालय के साथ और शौचालयों का जल्दी टेंडर होने जा रहा है. टेंडर होने के बाद सभी शौचालय चलने लगेंगे जो लोगों की परेशानी है वह भी दूर हो जाएगी.
-मनोज जायसवाल, नगर पालिका अध्यक्ष
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST