मिर्जापुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों पद्मश्री सम्मान लेकर मिर्जापुर लौटीं कजरी लोकगीत गायिका अजीता श्रीवास्तव का रेलवे स्टेशन पर जनपद वासियों ने भव्य स्वागत किया. रेलवे स्टेशन पर उनके सैकड़ों प्रशंसकों की भीड़ थी. अजीता श्रीवास्तव को राष्ट्रपति भवन में 21 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया है. आजादी के 75 साल बाद मिर्जापुर जनपद को पहली बार पद्मश्री पुरस्कार मिलने से जनपद वासियों में खुशी है. इस दौरान अजीता श्रीवास्तव ने भी जनपद वासियों का आभार प्रकट की है.
पद्मश्री अवार्ड लेकर लौटीं कजरी गायिका अजीता श्रीवास्तव हुआ भव्य स्वागत - मिर्जापुर लौटी कजरी लोकगीत गायिका
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के हाथों पद्मश्री सम्मान लेकर मिर्जापुर लौटीं कजरी लोकगीत गायिका अजीता श्रीवास्तव का मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जनपद वासियों ने भव्य स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेंःकजरी गायिका अजिता श्रीवास्तव को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, 36 वर्षों से गायन के क्षेत्र में कर रही हैं काम
मिर्जापुर की प्रसिद्ध कजरी गायिका अजीता श्रीवास्तव बुधवार को दिल्ली से पुरुषोत्तम ट्रेन से पद्मश्री अवार्ड पाने के बाद पहली बार जनपद लौटने पर उनका मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया है. ट्रेन से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर उतरने से पहले ही सैकड़ों लोग फूल -मालाओं के साथ रेलवे स्टेशन पर उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इस दौरान फोटो खिंचवाने की होड़ भी लगी रही. हाथ में पद्म श्री सम्मान लेकर अजीता श्रीवास्तव ने इस उपलब्धि के लिए जनपद वासियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आगे भी लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरने का हमेशा ध्यान रखूंगी. अजिता श्रीवास्तव तमाम मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी है. अजीता श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश अकादमी पुरस्कार (Uttar Pradesh Academy Award) भी मिला है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप