उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगा इंडिया गठबंधनः अजय राय - अजय राय पहुंचे मिर्जापुर

मिर्जापुर में कैश डिलीवरी वैन से दिनदहाड़े लूट और गार्ड की गोली से मारकर हत्या कर दी गई थी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक गार्ड जय सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की . उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.

Etv Bharat
अजय राय पहुंचे मिर्जापुर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 10:34 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मिर्जापुर पहुंचे,मीडिया को दी जानकारी

मिर्जापुर:कैश डिलीवरी वैन से दिनदहाड़े लूट और गार्ड की गोली से मारकर हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय शनिवार को मिर्जापुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक गार्ड जय सिंह के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने सरकार से एक करोड़ रूपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है.


इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा कि मिर्जापुर की घटना हो या चाहे कौशांबी में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या की घटना हो. सरकार की कानून व्यवस्था बद से बत्तर हो रही है. डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे पर जमीन कब्जा कीया जा रहा है, वकीलों पर लाठियां बरसाई जा रही है. इसके बावजूद भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेग रही. सरकार केवल अत्याचार और अन्याय कर रही है. जनता जवाब देगी.

इसे भी पढ़े-कैश वैन लूटने और गार्ड की हत्या मामले करने वाले बदमाशों पर 1 लाख रुपये इनाम घोषित

घोसी उपचुनाव में कांग्रेस सपा एक जुट दिखाई दिए थे. लेकिन, उत्तराखंड के चुनाव में पेंच फंस रहा है. इसको लेकर अजय राय ने कहा कि हमारा जो कर्तव्य था, आगे बढ़कर समर्थन करना, हमनें वह किया है. उत्तराखंड में भी अखिलेश यादव को दिल बड़ा करके समर्थन करना चाहिए था. लेकिन, अखिलेश के प्रवक्ता का बयान आ गया कि हमसे समर्थन मांगा नहीं गया. लेकिन हमने तो बिना मांगे उनका समर्थन किया था. जब इंडिया गठबंधन बन गया तो मांगने और देने लेने का प्रश्न ही नहीं बनता. हम इंडिया गठबंधन के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े रहेंगे. हम जनता की जो मांग है, उसके साथ खड़े हैं. भारतीय जनता पार्टी का जो अत्याचार है, उसके खिलाफ खड़े रहेंगे.

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि कांग्रेस का जनाधार यूपी नहीं है, उसका सपा फायदा उठाना चाह रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार है. 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका परिणाम दिखेगा. हम मोदी को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे. इसको बाद उनसे पूछा गया कि क्या आप बनारस से लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि यह पार्टी का निर्णय है.

यह भी पढ़े-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा- 'केशव प्रसाद मौर्य कृपा और दया के पात्र हैं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details