मिर्जापुर:अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में गंगा नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए. जिसमें से तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया. जबकि दो की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रविवार को वाराणसी से 8 दोस्तों की टीम मिर्जापुर अदलहाट थाना क्षेत्र के रैपुरिया गांव में छुट्टी मनाने के लिए पहुंची थी. जहां ये सभी दोस्त गंगा घाट पर नहाने लगे. जिसमें से 5 युवक पानी में डूबने लगे. जिन्हे स्थानीय लोगों ने डूबते देखा तो तीन को बचा लिया, लेकिन दो डूब गए. दो में से एक को स्थानीय लोगों ने तुरंत बरामद कर अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे युवक का शव घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया गया.