मिर्जापुर:देहात कोतवाली थाना क्षेत्र मुंहकोचवां में स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शॉर्ट सर्किट के चलते राइस मिल में आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया. राइस मिल में काम कर रहे कर्मचारियों ने आग बुझाने का खुद से प्रयास किया और साथ ही फायर ब्रिगेड को भी तत्काल सूचना दे दी. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मचारियों और वहां पर काम कर रहे कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. परंतु तब तक राइस मिल की मशीनरी की कुछ इकाई और वहां रखे बोरे जल चुके थे. फायर ब्रिगेड अधिकारी अनिल सरोज ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी. दो गाड़ियों से आग पर काबू पाया है. इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है.
वहीं, राइस मिल के संचालक विष्णु दत्त तिवारी ने बताया कि आग की वजह से मशीन और बोरे जल गए हैं. लगभग एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. आग कैसे लगी शॉर्ट सर्किट कैसे यह पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की टीम और मिल के कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया है. लगभग 4 घंटे के बाद आग बुझ पाई है. राइस मिल में अचानक लगी आग और उससे उठने वाली लपटों से आसपास के ग्रामीण भी काफी चिंतित हो गए थे. परंतु राइस मिल के कर्मचारियों के सूझबूझ और समय से फायर ब्रिगेड कर्मचारियों के पहुंच जाने से आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ी घटना होने से बच गई .
शार्ट सर्किट से राइस मिल में लगी आग, मशीन और बोरे जलकर खाक - Annapurna Rice Mill mirzapur
मिर्जापुर की अन्नपूर्णा राइस मिल में शार्ट सर्किट से आग लग गई. जिसमें करोड़ों रुपए की मशीन और बोरा जलकर राख हो गया. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
अन्नपूर्णा राइस मिल में लगी आग