मिर्जापुर: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन जारी है. इस दौरान लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. घरों में रह रहे लोगों के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति जरूरी है, जिससे आसानी से घर में समय बिताया जा सके. इसके लिए मिर्जापुर के बिजली विभाग में कार्यरत लगभग 400 कर्मचारी और अधिकारी लोगों को घर में 24 घंटे बिजली देने के लिए रात दिन लगे हुए हैं.
मिर्जापुर: कोरोना से जंग में बिजली विभाग सक्रिय, जिले में निर्बाध आपूर्ति जारी - मिर्जापुर में बिजली आपूर्ति
कोरोना वायरस के जंग में सभी के घरों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहे इसके लिए विभाग के लाइनमैन से लेकर अधिकारी तक रात-दिन लगे हैं. आपका टीवी, फ्रीज, कूलर और पंखा न बंद हो ताकि कोरोना के से बचने के लिए घर में ज्यादा से ज्यादा समय देकर रह पायें.
घर बैठे जमा करें बिजली बिल
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मिर्जापुर मंडल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार पांडे ने बताया कि जिले में करीब 400 कर्मचारी और अधिकारी लोगों को बिजली पहुंचाने के लिए रात दिन लगे हुए हैं. बिजली आपूर्ति सही समय से हो रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का पालन हो इसके लिए ऑनलाइन भुगतान की सुविधा दी गई है. घर बैठे लोग मोबाइल से ही बिल जमा कर सकते हैं.
1912 पर कॉल करके दर्ज करा सकते हैं शिकायत
लॉकडाउन में रह रहे उपभोक्ता 1912 पर या पावर हाउस पर फोन करता है, तो टीम तत्काल घरों पर पहुंचकर निस्तारण करती है. वहीं एसडीओ गोविंद प्रसाद ने बताया कि सभी लाइनमैन को पास दिया गया है, जिससे उनको कहीं भी आने-जाने में दिक्कत ने हो.